भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को हाई कोर्ट से लगा बड़ा झटका, प्रत्यर्पण के फैसले के खिलाफ अर्जी हुई खारिज
Photo courtesy: India TV
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (62) की प्रत्यर्पण के खिलाफ अर्जी हाईकोर्ट में खारिज हो गई है। विजय माल्या ने ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद के उस निर्णय के खिलाफ याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दी थी। बैंकों का लोन लेकर फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या को PMLA कोर्ट ने पिछले दिनों ही भगोड़ा घोषित किया था।
Source: opinion
Visit www.werindia.com OR Hindi.werindia.com to read news from 500+ news sources... आपका अपना डिजिटल अख़बार |
- 8 Apr 2019
- WerIndia