हाइपोग्लाइकेमिया के कारण बिहार में बच्चों की मौत हो रही है

बिहार के मुजफ्फरपुर में बच्चों में हाइपोग्लाइकेमिया या निम्न रक्त शर्करा का स्तर बढ़ती चिंता का कारण बन रहा है। कई ग़रीब परिवारों के सिशुओं की मौत हाइपोग्लाइकेमिया की वजह से हो रही है। हाल ही में रक्त शर्करा के स्तर के कम होने के कारण लगभग 43 बच्चों की मौत हो गई है। पहले कहा जेया रहा था की बच्चों की मौत मस्तिष्क ज्वर के कारण हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, हर्ष वर्धन मुजफ्फरपुर जाकर परिस्थिति का मूल्यांकन करेंगे ।
Source: Twitter
Visit www.werindia.com OR Hindi.werindia.com to read news from 500+ news sources... आपका अपना डिजिटल अख़बार |
- 14 Jun 2019
- WerIndia